अखिलेश ने कसा तंज - कहाँ है डबल इंजन की सरकार?

अखिलेश ने कसा तंज - कहाँ है डबल इंजन की सरकार?

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि भारत में कोरोना की अव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की विफलता की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विभिन्न देशों ने भारत जाने पर रोक लगा दी है। इससे वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बुरी तरह प्रभावित हुई है।

उन्होंने कटाक्ष किया - प्राणवायु तक उपलब्ध नहीं है... कहाँ है डबल इंजन की सरकार?

Next Story
epmty
epmty
Top