अखिलेश ने कसा तंज- बोले सरकार किसानो को नहीं दे रही एमएसपी
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी नही दे पा रही है और इसके लिये किसानो को आंदोलन करना पड़ रहा है।
तिरुपति ग्रुप के चेयरमैन संतोष यादव के यहां आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने आये अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफे और एमएलए पल्लवी पटेल के मुद्दे पर कहा “ राजनीति में ऐसा समय आता है, उसी समय को हम लोग देख रहे है। इसमे किसी की कोई चाल नही है। आदमी को खुद को धोखा नही देना चाहिए।”
उन्होने कहा कि किसानों का सवाल कोई नया नही है। इससे पहले कई किसान संगठनों नें एमएसपी की मांग की थी। जिस सरकार ने तीन काले कानून बनाये हो, जिसमें 800 से ज्यादा किसानों ने जान दे दिया हो, जब चुनाव आया तो सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस ले लिया। उन्होने कहा कि एमएसपी का कानूनी अधिकार किसानों को मिले जब आपने स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मान दिया हो। देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे रहे है तो आखिरकार किसानो को क्यों भूल रहे हो। एक तरफ आप जहां भारत रत्न दे रहे हो, उसके साथ-साथ आपको किसानों के लिए एमएसपी दे देनी चाहिए, और कानून बनाकर एमएफसी किसानों को मिले।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन जल्दी तब होगी जब किसान खुशहाल होगा। जितना किसान खुशहाल होगा, उतनी ही रफ्तार से ऊपर इकोनामिक जाएगी। सरकार ने कहा था किसने की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन, अगर किसान की आय दोगुनी हो जाए तो 10 ट्रिलियन इकोनामी तुरंत बन जाएगी। लेकिन सरकार की नियत साफ नहीं है।
इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर के सवाल बोलने से बचते हुये श्री यादव ने कहा “ इस मुद्दे पर तभी बोलूंगा जब आप लोगो को वहां पर लेकर चलूंगा।”
वार्ता