अखिलेश बोले राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं- सपाईयों को दिया संदेश
लखनऊ। सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपाईयों से कहा कि हर विधानसभा में चौकन्ना होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज से, अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं।
अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। उन्होंने कहा कि युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!