बोले अखिलेश- पश्चिम से चली हवा में BJP की फिल्म पहले चरण में फ्लॉप

बोले अखिलेश- पश्चिम से चली हवा में BJP की फिल्म पहले चरण में फ्लॉप

मेरठ। समाजवादी पार्टी की मेरठ हापुड लोकसभा सीट की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा करने को पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि मतदान के रूप में पश्चिम से चली तेज हवा के झोंके में बीजेपी की फिल्म पहले चरण के मतदान में ही फ्लॉप हो गई है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 19 अप्रैल को संपन्न हुए उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के मतदान में पश्चिम के लोगों ने बदलाव की तेज आंधी चलाई है, जिसके चलते वोटिंग के पहले चरण में भाजपा की 400 पर फिल्म फ्लॉप हो गई है।

उन्होंने कहा है कि भाजपा की फिल्म ही फ्लॉप नहीं हुई है बल्कि लोग भाजपा की किसी घिसी पिटी कहानी और डायलॉग भी सुनना नहीं चाहते हैं। सपा मुखिया का कहना है कि मेरठ की धरती पर लोगों ने देश को आजादी दिलाने का काम किया है। मेरठ की धरती से उन्होंने बीजेपी से आजादी दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि किसान भाइयों ने दिल्ली जाकर प्रदर्शन करते हुए अपनी परेशानियों को लेकर पर संघर्ष किया है।

किसानों पर डोरे डालते हुए सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के तीन काले कानून के खिलाफ पश्चिम के किसानों ने धरना दिया था। पुलिस किसानों एवं जवानों के ट्रैक्टर पकड़ लेती थी लेकिन यहां का किसान डटा रहा और अंत में तीनों काले कानून वापस हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top