अखिलेश को आई आजम की याद- दूरियां मिटाने पहुंचे गंगाराम अस्पताल
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान के जेल से आने के बाद पहली बार उनसे मुलाकात करने के लिए सर गंगा राम अस्पताल में पहुंचे हैं। जहां पर आजम खान को पिछले महीने की 29 मई को सीने में दर्द और सांस लेने में हुई तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात करने के लिए पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के साथ पहुंचे हैं। पिछले दिनों जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री आजम खान के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात हो रही है।
गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें राजधानी लखनऊ से दिल्ली भेजा गया था। जहां 29 मई को पूर्व मंत्री आजम खान को राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पूर्व मंत्री आजम खान के साथ जेल से बाहर आने के बाद इससे पहले कोई मुलाकात नहीं हो सकी थी।