अखिलेश ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 14वीं पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए श्रद्धा व्यक्त की।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर लोकतांत्रिक समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध रहे। आचार्य नरेन्द्र देव के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी आंदोलन में सक्रिय रहे। समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि सामाजिक सद्भाव, लोकतांत्रिक व्यवस्था और समाजवादी विचारों के लिए सतत् संघर्ष करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की स्मृति को स्थायित्व देने के लिए उनके नाम पर बलिया में विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी। उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और जेल में यातना भी भोगी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty