शाहरुख़ को बचाने मैदान में कूदे अखिलेश- जानबूझकर बनाया जा रहा है निशाना
इटावा। रिलीज से पहले खासकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आयी बालीवुड फिल्म 'पठान' के अभिनेता शाहरूख खान के बचाव में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उतर गये हैं।
बालीवुड के बादशाह शाहरूख का नाम लिये बगैर उन्होने कहा " भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जब कोई मुद्दा नही मिलता है तो फिर धर्म विशेष के नामी कलाकारो को लेकर सड़को पर उतारना शुरू कर देते है। ऐसे ही एक नामी कलाकार को धर्म विशेष का होने के कारण टारगेट किया जा रहा है जबकि रंग को लेकर के कोई नाराजगी नही होनी चाहिए।"
मैनपुरी सीट से डिंपल यादव की जीत के बाद सैफई गेस्ट हाउस मे करहल विधानसभा के कार्यकर्त्ताओ के साथ आभार बैठक मे भाग लेने के बाद श्री यादव ने पत्रकारो से कहा " मुद्दे भटकाने मे भाजपा का कोई मुकाबला नही है। दिल हमारा तो मोहब्बत से गुलजार है...हमको तो हर रंग में दिखता प्यार ही प्यार है।" अखिलेश यादव के इस ट्वीट को फिल्म पठान में दीपिका के कपड़ों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि छह राज्यों में फिल्म पठान के रिलीज से पहले कपड़े के रंग को देखकर एक विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के एक दृश्य में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने गाने में भगवा, नारंगी रंग की पोशाक पहनी है जिसको लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर, साध्वी प्राची, कई मंदिरों के महंत, कथा वाचक ने इस फिल्म से गाना हटाने लेकर फिल्म बैन तक की मांग की थी। इसी के बाद से यह फिल्म विवादों में आ गई और सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड होने लगा था।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कि आने वाले समय मे भाजपा देश के लोगों से वोट डालने का अधिकार भी छीन लेगी। रामपुर में लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया गया था।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और हालात ऐसे पैदा कर दिए है। कि इस सरकार में न्याय मिलने की उम्मीद नही है। कई अधिकारी और कुर्सी पर बैठे लोग भाजपा का कार्यकर्ता, पदाधिकारी बनकर काम कर रहे है।
वार्ता