अखिलेश-जयंत की EVM में गड़बड़ी को तत्काल दूर करने की चुनाव आयोग से मांग
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायतों पर चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट करते हुए इन्हें तत्काल दुरुस्त किये जाने के पुख्ता इंतजाम करने की आयोग से मांग की है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाते हुए कहा, "चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी ईवीएम खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। 'सुचारू और निष्पक्ष मतदान' चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।"
गौरतलब है कि आज सुबह सात बजे मतदान शुरु होने के कुछ समय बाद ही बुलंदशहर सहित कुछ अन्य स्थानों से मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी आने की शिकायतें आयोग के संज्ञान में लायी गयी। आयोग का दावा है कि इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर ऐसी मशीनों को बदल दिया गया।
अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "ईवीएम की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं। लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं। आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ।"
इस बीच चौधरी जयंत ने अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में सपा रालोद गठबंधन के प्रचार अभियान में व्यस्त होने का हवाला देते हुए बताया कि वह खुद फिलहाल मतदान करने नहीं जा सके हैं। जयंत ने उनकी पत्नी द्वारा अकेले ही मतदान करने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं मथुरा का वोटर हूँ। इस समय मैं बिजनौर में हूँ। दूसरे चरण के प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन ही बचे है। चुनाव प्रचार खत्म कर शाम छह बजे तक मतदान करने का प्रयास करूंगा, मेरी पत्नी ने सुबह ही मतदान कर दिया है।" जयंत ने ट्वीटर पर पत्नी द्वारा मतदान किये जाने की तस्वीर भी साझा की।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मथुरा और आगरा सहित के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। मथुरा सीट पर चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के अन्य मंत्रियों ने मतदान शुरु होने के कुछ समय बाद ही अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर मतदाताओं से जमकर वोट डालने की अपील की।