पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टतम बताए जाने पर अखिलेश भाजपा विधायक पर उबले

पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टतम बताए जाने पर अखिलेश भाजपा विधायक पर उबले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक के ओर से की गई टिप्पणी को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। सपा सुप्रीमो ने जब बीजेपी विधायक के बयान की आलोचना की तो पूर्व मुख्यमंत्री में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अखिलेश ने मुझे ईमानदार माना है इसके लिए शुक्रिया।

दरअसल एक टीवी चैनल पर शुक्रवार को चल रही डिबेट में शामिल होने के लिए मथुरा विधायक और भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी पार्टी का पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही भाजपा सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही है, इसमें कोई संदेह की बात नहीं है। लेकिन पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती कर दी थी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है तो उनका नाम मायावती है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बयान के थोड़ी देर बाद ही सक्रिय हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर बसपा मुखिया के समर्थन में पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी की भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री पर भाजपा विधायक का बयान यह दर्शाता है कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कितनी कटुता भरी है, खासकर से वंचित एवं शोषित समाज से आने वाली महिला के प्रति।

शनिवार की सवेरे सपा सुप्रीमो मायावती ने सपा मुखिया का आभार जताते हुए एक्स पर किये लगातार चार पोस्ट में लिखा कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब दिया है इसके जरिए उन्होंने मुझे ईमानदार माना, इसलिए पार्टी की तरफ से उनका आभार। मायावती ने कहा है कि भाजपा विधायक की अब उनकी पार्टी में ही कोई पूछ नहीं रही है, इसलिए वह मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी करके खुद को सुर्खियों में लाना चाहता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Next Story
epmty
epmty
Top