अखिलेश ने संभल की घटना को बताया साजिश- बोले वहां दंगा नहीं हुआ बल्कि..
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल की घटना को बड़ी साजिश बताते हुए कहा है कि कुंदरकी और मीरपुर में हुई वोट की लूट को छुपाने के लिए यह घटना गढ़ी गई। यह सब सरकार की साजिश का हिस्सा है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा किया है कि संभल में दंगा नहीं हुआ बल्कि पुलिस ने गोली चलाई और समाजवादी पार्टी के लोगों को निशाना बनाते हुए उनके साथ मारपीट की गई।
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि संभल में हुई घटना एक बड़ी साजिश है और कुंदरकी एवं मीरपुर में हुई वोट की लूट को छुपाने के लिए यह घटना गढ़ी गई है। वहां पर झूठे मुकदमे दर्ज करते हुए लोगों को दबाव में लाकर उन्हें मन माफिक बयान देने को मजबूर किया गया।
समाजवादी पार्टी के मुखिया से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने संभल हिंसा से संबंधित समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की रिपोर्ट मीडिया के सामने रखते हुए कहा है कि संभल में मस्जिद का सर्वे करने को लेकर जानबूझकर तनाव पैदा किया गया।