स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी- दिया गोलमोल जवाब
लखनऊ। दीपावली पर्व के मौके पर माता लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान के बाद लोगों की चौतरफा फटकार सुन रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उठ रही कार्यवाही की मांग को लेकर अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए गोलमोल जवाब दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्यवाही को लेकर उन्होंने कुछ भी साफ साफ कहने से परहेज किया है।
बृहस्पतिवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चारों तरफ से उठ रही कार्यवाही की मांग के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि हमें किसी धर्म पर बात नहीं रखती है जो धर्म जैसा है, उसे हम सहर्ष स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी का मानना है कि धर्म पर कोई भी कुछ नहीं कहे, जो धर्म जैसा है उसको वैसे ही स्वीकार करें।
उन्होंने दावा किया कि हमने मध्य प्रदेश में कार्य कर्ताओं की बदौलत दमदार चुनाव लड़ा है और हमें इस बात की उम्मीद है की परिणाम भी हमारे पक्ष में ही आएंगे। गठबंधन की बात को लेकर अखिलेश ने कहा है कि गठबंधन की बात हमेशा होती रही है, अभी भी हुई है और आगे भी होती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के दिन अपनी पत्नी की पूजा करते हुए उसकी तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग में किसी भी देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर्फ पेट व पीठ होती है। चार हाथ, आठ हाथ, 10 हाथ, 20 हाथ, व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है। तो फिर चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?