अखिलेश ने BJP पर बोला हमला- JNU संघ चुनाव को लेकर बोले...

अखिलेश ने BJP पर बोला हमला- JNU संघ चुनाव को लेकर बोले...

लखनऊ। सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने वालों को बधाई दी। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए रोजगार न देने, पेपर लीक, भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगाये हैं। अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर भी जनता से अपील की।

अखिलेश यादव नेकहा कि PDA की एकजुटता ने JNU छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल करी है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है। दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुननेवाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी बहुत बधाई और JNU की नकारात्मक छवि बनानेवालों को आगे भी यूँ ही हराते रहने व देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएँ!

JNU के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोज़गारी’, पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा’ और ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार’ को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई और चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के ख़िलाफ़ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

साथ ही इस बार लोकसभा व अन्य चुनावों में युवा :

- मतदान स्थल पर आख़िरी क्षण तक फ़र्ज़ी मतदान पर सजग निगाह रखने;

- ⁠EVM के सीलबंद होने;

- ⁠ EVM मशीन रखने के स्थान तक मशीनों के सुरक्षित पहुँचने;

- ⁠EVM के गोदामों पर 24 घंटे हर तरफ से चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को EVM गोदामों के आसपास फटकने न देने के लिए लामबंद रहने;

- ⁠मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नज़र रखने व

- ⁠चुनाव परिणाम आने व जीत का सर्टिफिकेट न मिल जाने तक डटे रहने का काम करें।

इस सजगता से ही ‘वोट की रक्षा’ की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। इसीलिए अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी’ के तहत युवाओं से अपील करते हैं कि ‘न लापरवाही, न ढिलाई’ और ‘जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं’!

‘युवा विरोधी भाजपा’ को आप सब ‘युवक-युवती की एकजुट शक्ति’ हरा देगी।

#नहीं_चाहिए_भाजपा

भाजपा हटाओ, देश बचाओ!

भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!

भाजपा हटाओ, भविष्य बचाओ!

भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ!

Next Story
epmty
epmty
Top