अखिलेश ने राज्यसभा की तीसरी सीट पर मानी हार- ट्वीट कर बोले SP सुप्रीमो

अखिलेश ने राज्यसभा की तीसरी सीट पर मानी हार- ट्वीट कर बोले SP सुप्रीमो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर मतदान का सिलसिला जारी है। क्रॉस वोटिंग के साये तले उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कम से कम आधा दर्जन विधायक एनडीए के खेमे में खड़े हुए नजर आए हैं। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राज्यसभा की तीसरी सीट पर अपनी हार मानते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राज्यसभा की तीसरी सीट हमारे लिए सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी, अब सब कुछ साफ है कि कौन किसके साथ है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा की सीटों के लिए हो रही वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की हार इशारों में स्वीकार कर ली है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा है कि हमारे लिए राज्यसभा की तीसरी सीट दर असल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और यह जानने की भी घड़ी थी कि कौन-कौन दिल से पीडीए के साथ है और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। अब विधायकों के मतदान की सामने आ रही स्थिति के बाद सब कुछ साफ हो गया है। यही हमारी तीसरी सीट की जीत है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव को लेकर जमकर भगदड़ मची है। समाजवादी पार्टी के कम से कम आधा दर्जन विधायक एनडीए के खेमे में खड़े हुए नजर आए हैं। पांच विधायकों ने जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है उससे साफ दिखाई दे रहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में फूट पड़ गई है। वैसे चुनाव के नतीजे का तो पता शाम तक ही चल पाएगा। लेकिन इस बीच जिस तरह समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है उससे दिखाई दे रहा है कि वह अपने विधायकों से बुरी तरह खफा है।

Next Story
epmty
epmty
Top