AIMMIM ने उद्धव सेना को दिया चुनावी गलबहियां का लिखित प्रस्ताव

AIMMIM ने उद्धव सेना को दिया चुनावी गलबहियां का लिखित प्रस्ताव

मुंबई। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से महाराष्ट्र में उद्धव शिवसेना को विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का लिखित प्रस्ताव दिया गया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो असदुद्दीन ओवैसी अब महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से शिवसेना उद्धव को विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का लिखित प्रस्ताव दिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि एआइएमआइएम की ओर से दिए गए इस प्रस्ताव में गठबंधन के अंतर्गत असदुद्दीन ओवैसी की ओर से 28 सीटों की डिमांड की गई है। इस बीच ए आई एम आई एम की ओर से दिए गए लिखित प्रस्ताव को लेकर शिवसेना उद्धव की ओर से अपना रुख साफ करने की कोशिश के अंतर्गत संजय राउत ने कहा है कि महा विकास अघाडी में किसी नई पार्टी को जगह देना मुश्किल है, लेकिन वह इस बाबत जल्दी ही राष्ट्रवादी नेशनल कांग्रेस शरद के सुप्रीमो शरद पवार के साथ चर्चा करेंगे।

संजय राउत का कहना है कि महा विकास अघाडी में बहुत सारी छोटी-छोटी पार्टियां हैं जबकि तीन प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना है। ऐसे हालातो में हमें महाविकास अघाड़ी की 228 सीटों में से किसी नई पार्टी को सीटें देना मुश्किल लगता है। फिर भी वह शरद पवार के साथ इस बाबत चर्चा करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top