AIMIM की यूपी में एंट्री, राजभर से मिल सकता हाथ

AIMIM की यूपी में एंट्री, राजभर से मिल सकता हाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन नेता असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हाथ मिला सकते हैं, बुधवार को दोनों नेताओं ने लखनऊ में मुलाकात की।

बिहार में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं, इसके लिए वह प्रदेश में कई क्षेत्रीय पार्टियों से मिलकर और अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं, इसी क्रम में वह आज ओम प्रकाश राजभर से मिले, उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नहीं लोगों के दिल जीतने आया हूं।


बिहार में एआईएमआईएम का प्रदर्शन अच्छा रहा। ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 5 सीटें जीती हैं, साथ ही, राज्य के कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में एआईएमआईएम का वोट शेयर बढ़ा है। इसके बाद अब ओवैसी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बन गया है, इसके लिए वह प्रदेश के क्षेत्रीय दलों से हाथ मिला सकते हैं।

गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था और जीत के बाद मंत्री भी बने थे, लेकिन बाद में साथ छोड़ दिया था।


एआईएमआईएम के प्रवक्ता इजहार का कहना है कि, दलित और मुसलमान तेजी से असदुद्दीन ओवैसी के साथ जुड़ रहे हैं, जैसे बिहार जीत हासिल हुई है, वैसे ही यूपी में मजबूती के साथ लोगों के बीच में जाएंगे और उनके सुख-दुख में काम आएंगे। पार्टी का लक्ष्य वही रहेगा जो पहले से चलता आ रहा है- विकास करना और लोगों के काम आना। वहीं, गठबंधन की बात पर पार्टी का कहना है कि, मौजूदा समय में कहा नहीं जा सकता, लेकिन जैसे बिहार में बसपा के साथ गठबंधन हुआ वैसे ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी मायावती के साथ गठबंधन हो, बाकी और भी पार्टियां हाथ मिलाने के लिए आगे आ रही हैं। वहीं, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वह प्रदेश में नाम बदलने नहीं दिल जीतने आ रहे हैं।


हीफी

Next Story
epmty
epmty
Top