फिर भरी हुंकार-सरकार किसी की भी बने किसान रहे आंदोलन को तैयार
बागपत। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव की मतगणना और उसके परिणाम आने से पहले ही किसान आंदोलन की सुगबुगाहट को और अधिक हवा देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट ने कहा है कि मतगणना के परिणामों में सरकार चाहे किसी की भी बने, लेकिन किसानों को आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा है कि मतगणना के दौरान बेईमानी होगी क्योंकि जनता ने भाजपा को वोट नहीं दी है। लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि जीत भाजपा की होगी।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बडौत जाते समय बागपत स्थित राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि जिस तरह से तेलंगाना की सरकार किसान को प्रति एकड़ 10000 रूपये देती है, ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के किसानों को भी सरकार की ओर से मदद दी जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल 175 रुपए प्रति हॉर्स पावर है जबकि हरियाणा में किसानों से 15 रुपए प्रति हॉर्सपावर के दाम वसूले जा रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद राज्य में सरकार चाहे किसी की भी बने लेकिन किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा और उन्हें अपने हक की प्राप्ति के लिए आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा है कि जब सरकार बेईमानी और गुंडागर्दी करने लगे तो उस देश और राज्य का बंटाधार होता है। उन्होंने कहा कि मतगणना में बेईमानी होगी, इसलिए उम्मीदवारों को बेईमानी रोकने के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन शुरुआत से ही किसानों के हकों की आवाज उठाती रही है और आगे भी अपने काम को मुस्तैदी के साथ अंजाम देती रहेगी। इस मौके पर भाकियू नेता इंद्रपाल चौधरी समेत अनेक किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत किया।