वेस्ट यूपी के बाद मायावती का अब इस नए प्रदेश का वायदा- बोली करेंगे..
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर उत्तर प्रदेश का बंटवारा करते हुए अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने दलित समाज के वोट बैंक को हर स्तर पर भाजपा एवं कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी से बचाने को सचेत किया।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजधानी में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बंटवारे की चाल चली है।
19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए मतदान से पहले मायावती ने कहा था कि केंद्र की सत्ता में आने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। तकरीबन 31 मिनट के भाषण में मायावती ने कहा कि चुनाव फ्री एंड फेयर हुआ तो भारतीय जनता पार्टी दोबारा से देश की सत्ता में नहीं आएगी।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन उसकी गलत नीतियों की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में आने का मौका मिला है ।
बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक दलितों एवं पिछड़ों को उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण नहीं दिया गया है। इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की दिन भी इन्हीं सरकारों की है।