वोटिंग के बाद बोले रवि किशन- PM मोदी ने साधना कर सूर्य देवता को किया..

वोटिंग के बाद बोले रवि किशन- PM मोदी ने साधना कर सूर्य देवता को किया..

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के बाद दिए बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधना करते हुए सूर्य देवता को शांत कर दिया है। भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के इस बयान को लेकर अब पब्लिक के भीतर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

शनिवार को भोजपुरी सिनेमा के स्टार एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की kanyakumari में साधना को लेकर दिए बड़े बयान में अन्य सभी नेताओं को कहीं अधिक पीछे छोड़ दिया है।

अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के बाद रवि किशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय साधना में बैठे हुए हैं और उन्होंने अपनी साधना से सूर्य देवता को भी शांत कर दिया है। यह ऐतिहासिक है कि भीषण गर्मी के बावजूद आज हवाएं चल रही है। भोजपुरी अभिनेता एवं भाजपा सांसद रवि किशन के इस बयान को लेकर अब आम जनमानस में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

पब्लिक का कहना है कि भले ही बलिया में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति की गर्मी की वजह से मौत हो गई हो या गाजीपुर में गर्मी की मार से बहाल हुए दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को बेहोशी की हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हो, मगर राजनेता चापलूस भरी बात कहने से तमाम दुश्वारियां के बावजूद बाज नहीं आते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top