UP के बाद अब यहां भी BJP का खेला- MLA नहीं पहुंचे वोट देने
नई दिल्ली। राज्यसभा की सीटों को लेकर विभिन्न प्रदेशों में हो रहे इलेक्शन में विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए अपनी निष्ठा को इधर से उधर कर लिया है। अंतरात्मा की आवाज पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस विधायक को द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की अटकलें तेज हो गई है। एक विधायक ने शिमला पहुंचने से इनकार कर दिया है।
सोमवार को राज्यसभा की 15 सीटों के लिए हो रहे इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी खेला करने में कामयाब हो गई है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस विधायकों द्वारा उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायकों की तरह क्रॉस वोटिंग की गई है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है की राज्यसभा इलेक्शन में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी के दिशा निर्देशों के विपरीत जाकर क्रॉस वोटिंग की है।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि विधायक सुदर्शन बबलू वोट देने के लिए शिमला नहीं पहुंचे हैं। खबर मिल रही है कि वह पंजाब के हॉस्पिटल में भर्ती है और उन्हें लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू द्वारा चापर भी भेजा गया था लेकिन वह राज्यसभा उम्मीदवार को अपना वोट देने के लिए नहीं पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सवेरे 9:00 बजे शुरू हो चुकी है जो शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगी।