सपा कैंडिडेट के जलाभिषेक के बाद अब BJP प्रत्याशी ने पहनी जालीदार टोपी

सपा कैंडिडेट के जलाभिषेक के बाद अब BJP प्रत्याशी ने पहनी जालीदार टोपी

मुरादाबाद। कानपुर जनपद की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी द्वारा शिवलिंग पर किए गए जलाभिषेक के बाद अब कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंच के ऊपर जालीदार टोपी पहने हुए नजर आए हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इलेक्शन लड़ने के लिए उतरे उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए तौर तरीके अपना रहे हैं। जनपद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी द्वारा वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किए जाने के बाद अब मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह जालीदार टोपी पहने हुए नजर आए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कुंदरकी में सम्मेलन आयोजित किया गया था, इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई थी। इस दौरान मुस्लिम मतदाताओं की ओर से मंच पर बीजेपी कैंडिडेट रामवीर को टोपी पहनाई गई।

बीजेपी कैंडिडेट ने भी वक्त की नजाकत को समझते हुए आराम के साथ अपने सिर पर जालीदार टोपी पहन ली। इस दौरान वह मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलते हुए भी नजर आए हैं। मुस्लिम वोटर्स ने इस दौरान हाथ उठाते हुए कसम उठाई है कि हम खुदा की कसम रामवीर को ही वोट देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top