हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन से अभी तक नई सरकार के लिए...

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन के विधायक दल के नेता द्वारा सरकार बनाने का दावा किये जाने के बावजूद राजभवन की ओर से अभी तक नई सरकार के गठन का आमंत्रण नहीं दिया गया है। जिसके चलते राज्य में नई सरकार बनाने पर संकट खड़ा हो गया है। महागठबंधन अपने विधायकों को कहीं और शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रहा है।
बृहस्पतिवार को राजभवन की ओर से महा गठबंधन के नेता चुने गए चंपई सोरेन को सरकार बनाने का आमंत्रण नहीं दिए जाने से झारखंड में नई सरकार बनाने को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
महा गठबंधन के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने कहा है कि राजभवन नींद से जागकर हमें सरकार बनाने के लिए बुलाए। उधर मौजूदा हालातो पर अपनी पैनी नजरें जमाकर रखने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
इस बीच महागठबंधन अपने विधायकों को अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रहा है। जानकारी मिल रही है कि महागठबंधन के विधायकों को हैदराबाद ले जाया जा सकता है। इसके लिए सर्किट हाउस में दो ट्रैवलर गाड़ियों के अलावा एक बड़ी बस खड़ी की गई है। योजना बनाई गई है कि केवल पांच विधायक रांची में रहकर हालातो पर नजर रखेंगे।