विधायकों की शपथ के बाद विपक्ष के नेता को लेकर पत्ते खोलेगी आप

विधायकों की शपथ के बाद विपक्ष के नेता को लेकर पत्ते खोलेगी आप

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्य एवं अग्रिम मोर्चे के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। विधायकों की शपथ के बाद ही आम आदमी पार्टी विपक्ष के नेता के नाम को लेकर अपने पत्ते खोलेगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद पूर्वांचल विंग, ऑटो विंग एवं महिला विंग समेत पार्टी की सभी प्रमुख शाखाओं के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्य शाखा और अन्य संगठनों के कामकाज को मजबूत करने के लिए चल रही पुनर्गठन की प्रक्रिया पर चर्चा की है।

उन्होंने बताया है कि आम आदमी पार्टी की मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसी तरह आम आदमी पार्टी की अन्य बैंक का भी पुनर्गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि 24 फरवरी को विधायकों की शपथ के बाद ही आम आदमी पार्टी विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top