36 सांसदों की मीटिंग के बाद अखिलेश का ऐलान- इस सीट से देंगे इस्तीफा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के बाद निर्वाचित हुए समाजवादी पार्टी के तीन दर्जन सांसदों के साथ बैठक करने के बाद अखिलेश यादव ने दिल्ली की राजनीति करने का ऐलान करते हुए विधानसभा सीट छोड़ने की घोषणा की है।
शनिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना में उत्तर प्रदेश की कन्नौज विधानसभा सीट से इलेक्शन जीतने के बाद अखिलेश यादव ने राज्य की करहल विधानसभा सीट को छोड़ने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने इस आशय की घोषणा निर्वाचित हुए पार्टी के 36 सांसदों के साथ बैठक करने के बाद की है। उन्होंने कहा है कि वह अब दिल्ली की राजनीति करेंगे।
उल्लेखनीय है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में राज्य की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जीत के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया था। आजमगढ़ सीट पर हुए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल करते हुए समाजवादी पार्टी से यह सीट छीन ली थी।
शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में निर्वाचित हुए पार्टी के सभी 36 सांसदों को राजधानी लखनऊ बुलाया था। अखिलेश यादव समेत बैठक में शामिल हुए 37 सांसदों की मीटिंग के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया है।