चुनाव बाद अखिलेश को कम पड़ी सीटें तो यह दल करेगा मदद

चुनाव बाद अखिलेश को कम पड़ी सीटें तो यह दल करेगा मदद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनाव में मजबूती के साथ उतरने का प्रयास कर रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि यदि अखिलेश यादव को सरकार बनाने के लिए कुछ सीटें कम पड़ती है तो कांग्रेस को उनका समर्थन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए अखिलेश यादव को पार्टी की केवल यह शर्त माननी होगी कि वह महिलाओं एवं युवाओं के लिए कांग्रेस के बनाएं एजेंडे को पूरा करेंगे।

शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव होने के बाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर तैयार है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह बात उस समय कही, जब उनसे पूछा गया कि कभी ऐसा मौका आया कि जब सभी को साथ आना पड़े तो क्या आप अखिलेश को समर्थन देंगी? इस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि यदि इस प्रकार की परिस्थितियां आती है तो मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई दिक्कत होगी। जब उनसे पूछा गया कि यदि अखिलेश सरकार बनाने के लिये जरूरी बहुमत से पीछे रह जाए तो क्या कांग्रेस उन्हें अपना समर्थन देगी? इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब दिया सरकार और अखिलेश यादव द्वारा बशर्ते मेरे युवाओं एवं महिलाओं के एजेंडे को लागू किया जाए।



Next Story
epmty
epmty
Top