आम आदमी पार्टी से नहीं थम रहे नेता CM चेहरे के बाद अब अध्यक्ष भी BJP में
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए विधानसभा के चुनाव में बड़े तामझाम और भारी लाव लश्कर के साथ इलेक्शन में सरकार बनाने की चाहत लेकर उतरी आम आदमी पार्टी हार का वरण करने के बाद अब अपने घर को भी ठीक से संभालकर नहीं रख पा रही है। सीएम पद चेहरे के बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी केजरीवाल का साथ छोड़कर भगवा चोला धारण कर लिया है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष दीपक बाली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भगवा चोला धारण कर बीजेपी में शामिल हुए दीपक बाली को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दीपक बाली भले ही आम आदमी पार्टी के साथ रहे है लेकिन वह हमेशा से राष्ट्रवादी रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दो चेहरे हैं जिनमें एक में वह दिखावा करती है और दूसरा असल में है ही नहीं।
करीब डेढ़ महीने पहले उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की कमान संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पास भेज दिया है। काशीपुर के बड़े कारोबारी में गिने जाने वाले दीपक बाली तकरीबन 2 साल पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।