योगी के ऐलान के बाद अब इस दल के मुखिया भी इलेक्शन लड़ने को तैयार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ने के संकेत दिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो का भी मूड बदल गया है। सपा मुखिया की ओर से कहा गया है कि यदि पार्टी चाहेगी तो वह भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की बिछ चुकी बिसात पर रोजाना नई नई चाले राजनैतिक दलों की ओर से चली जा रही है। बड़े पैमाने पर जनसभाओं एवं रैलियों का सिलसिला चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों की ओर से शुरू कर दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया गया है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड बनाते हुए कहा है कि यदि उनकी पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव से एक इंटरव्यू मे जब मीडियाकर्मियों द्वारा पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो क्या आप भी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में उतरने को तैयार हैं? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं कितने ही चुनाव लड़ चुका हूं और बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं। उनकी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग यदि निर्धारित करेंगे तो वह चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं तो सपा अध्यक्ष ने तपाक से कहा कि जो भी क्षेत्र समाजवादी पार्टी तय करके उन्हें दे देगें और जिस क्षेत्र के लोग उन्हें बुलाएंगे, वहीं से चुनाव लड़ लिया जाएगा।