आरएलडी कैंडिडेट के बाद अब बीजेपी की राजकुमारी के पर्चे पर संकट के बादल

आरएलडी कैंडिडेट के बाद अब बीजेपी की राजकुमारी के पर्चे पर संकट के बादल

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के नामांकन पर जताई गई आपत्ति के बाद अब बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पर्चे पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए गए हैं। जिसके चलते बीजेपी की प्रत्याशी के नामांकन पर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

दरअसल राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन करने वाले मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के पर्चे पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेताओं की ओर से उनका नामांकन रद्द किए जाने की मांग उठाई गई है। शुक्रवार को हुई पर्चो की जांच पड़ताल के दौरान खतौली उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर नामांकन करने वाली राजकुमारी सैनी के पर्चे में भी गंभीर त्रुटियां होने का आरोप लगाते हुए आरएलडी की ओर से रिटर्निंग अफसर से 6 बिंदुओं को लेकर शिकायत की गई है।

आरओ के समक्ष उठाए गए बिंदुओं की जानकारी देते हुए बताया गया है कि वर्ष 2018 के बाद से लेकर अभी तक भाजपा नेता विक्रम सैनी द्वारा खरीदी गई भूमि, शेयर और दो गाड़ियां आदि होने के तथ्य छुपाए गए हैं। इतना ही नहीं एक ही बैंक की शाखा में 2 बैंक खाते भाजपा नेता के हैं। इसी तरह चार अन्य मामले शिकायत में उठाते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पर्चे को निरस्त किए जाने की मांग की गई है।

रालोद प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन पर शिकायत करते हुए उनका पर्चा निरस्त कराने की मांग करने वाली भारतीय जनता पार्टी भी अब खुद इस संकट में फंस गई है। रालोद प्रत्याशी मदन भैया की ओर से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन में त्रुटियों का हवाला देते हुए उनके पर्वे को निरस्त करने की मांग उठाई गई है।

epmty
epmty
Top