हूटर बजाने के बाद पुलिस से पंगा पड़ा भारी- बीजेपी जिला अध्यक्ष गए जेल
नोएडा। कार में हूटर बजाते हुए शान के साथ रौब गालिक करते हुए निकल रहे भाजपा जिला अध्यक्ष को जब चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने को कहा गया तो भाजपा जिला अध्यक्ष अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिस से दो-दो हाथ करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने दबंगता दिखा रहे बीजेपी जिला अध्यक्ष को हिरासत में लिया और उनका मेडिकल कराने के बाद जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।
दरअसल जनपद गौतमबुद्धनगर की दनकौर पुलिस रेलवे स्टेशन के नजदीक चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान हूटर बजाते हुए सड़क पर कार में फर्राटा भरते हुए गुजर रहे बीजेपी जिला अध्यक्ष को पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोक लिया गया। कार रूकवाने से खिन्न हुए भाजपा नेता राहुल भाटी ने खुद को जनपद गाजियाबाद का बीजेपी युुवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बताते हुए पुलिस को कागजात दिखाने से मना कर दिया और उनके साथ अभद्रता करने पर उतर आए। खुद को भाजयुुमो का जिला अध्यक्ष बताने वाले राहुल भाटी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और अस्पताल ले जाकर बीजेपी जिला अध्यक्ष की चिकित्सीय जांच कराई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष शराब के नशे में टुन्न थे। डाक्टरी कराने के बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने के आरोप में भाजयुमो जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जेल भेजा गया आरोपी राहुल भाटी जमालपुर गांव का रहने वाला है और मौजूदा समय में गाजियाबाद महानगर के गांधीनगर क्षेत्र में बीजेपी युवा मोर्चा में पदाधिकारी है।