डॉक्टर अंबेडकर को नमन करने के बाद दारा सिंह ने किया पर्चा दाखिल

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर कचहरी गेट के बाहर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नमन करने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दारा सिंह प्रजापति ने जिलाधिकारी की अदालत में बनाए गए नामांकन कक्ष में अपना पर्चा दाखिल किया।
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बनाए गए दारा सिंह प्रजापति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर से कचहरी के गेट पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया और कहा कि वह इलेक्शन जीतने के बाद समाज के दबे कुचले एवं शोषित वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम करेंगे।
डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नमन करने के बाद कचहरी में दाखिल हुए बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अदालत में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचकर अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराये।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए चुनावी जीत हासिल करने की रणनीति तैयार की।