नूपुर शर्मा के बाद अब ओवैसी के खिलाफ FIR- नरसिंहानंद पर भी केस

नूपुर शर्मा के बाद अब ओवैसी के खिलाफ FIR- नरसिंहानंद पर भी केस

नई दिल्ली। सोशल मीडिया समेत अन्य स्थानों पर नफरत भरे बयानों को लेकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से आरंभ की गई कार्रवाई के लपेटे में अब एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी आ गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से आमतौर पर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले स्वामी यति नरसिंहानंद एवं असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को एआईएमआईएम के सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्टी मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता इकट्ठा होकर राजधानी के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करने लगे। बवाल काट रहे एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के मामले को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लगातार तीखे व्यंग्य बाण छोड़ते हुए अपनी बयानबाजी कर रहे थे। उधर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती के आगामी 17 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद पर जाने की बात को लेकर पुलिस की ओर से उनके खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top