संभल हिंसा में FIR के बाद MP बर्क के खिलाफ पुलिस को मिली एक नई तहरीर

लखनऊ। संभल में हुई हिंसा में फिर दर्ज होने के बाद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क एक और मुसीबत में फंसते दिखाई पड़ रहे हैं। उनके खिलाफ अब एक्सीडेंट के एक मामले में पुलिस को नई शिकायत मिली है।
गौरतलब है कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नामजद किया गया था हालांकि 24 नवंबर को जिया उर रहमान बर्क हैदराबाद में एक मीटिंग में मौजूद थे लेकिन 24 नवंबर से पहले उनके भाषण को आधार मानते हुए पुलिस ने उन्हें उस दर्ज एफआईआर में मुलजिम बनाया था। अभी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल हिंसा की एफआईआर की मुश्किल से निकले भी नहीं थे कि अब संभल पुलिस को उनके खिलाफ एक नई तहरीर मिल गई है ।
दरअसल बताया जाता है कि संभल के नखासा थाना इलाके में 28 जून को एक सड़क एक्सीडेंट में बाइक सवार गौरव की मौत हो गई थी हालांकि इस एक्सीडेंट के बाद नखासा थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन अब मृतक गौरव के पिता समरपाल ने इस एक्सीडेंट का जिम्मेदार संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बताया जाता है कि मृतक गौरव के पिता समरपाल ने आरोप लगाया है कि जिस समय एक्सीडेंट में उसके बेटे गौरव की मौत हुई उस समय गाड़ी खुद सांसद जिया उर रहमान बर्क चला रहे थे तथा उनकी बहन भी गाड़ी में मौजूद थी। संभल के पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस तहरीर की जांच अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद्र को सौंप दी है। संभल हिंसा में नामजद एफआईआर होने के बाद जिया उर रहमान बर्क की इस नई तहरीर से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।