जानलेवा मारपीट और फायरिंग के बाद करणी सेना अध्यक्षों में राजीनामा

जानलेवा मारपीट और फायरिंग के बाद करणी सेना अध्यक्षों में राजीनामा

जयपुर। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष एवं श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष के बीच हुई जानलेवा मारपीट और फायरिंग के मामले के बाद आपस में सुलह हो गई है राजीनामा करने वाले करणी सेना अध्यक्षों ने अलग-अलग वीडियो जारी करके कहा है कि अब कोई झगड़ा नहीं है और सारा मसला परिवार का है जिसे आपस में सुलझा लिया गया है।

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत एवं श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट एवं फायरिंग के मामले में दोनों ने आपस में राजीनामा करते हुए मारपीट और फायरिंग की घटना को परिवार का मसाला बताया है।

करणी सेना के दोनों अध्यक्षों ने शनिवार की देर रात अलग-अलग वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हमारे बीच अब कोई झगड़ा नहीं है। श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने वीडियो जारी करके कहा है कि शुक्रवार को जो घटना हुई है उसमें समाज के बड़े लोगों ने एक साथ बैठकर तय किया है कि समाज का युवा आपस में लड़ेगा और बेर रखेगा तो समाज की ताकत कमजोर होगी।

सभी लोगों के समझाने के बाद मैं पूरे समाज के युवाओं से कहना चाह रहा हूं कि वरिष्ठ चाहते हैं कि हम आपस में नहीं लड़े। मैं महिपाल सिंह बोल रहा हूं कि मेरा शिव सिंह से कोई झगड़ा नहीं है। हमारा आपस में जो भी मतभेद था वह खत्म हो गया है।

उधर शिव सिंह शेखावत ने कहा है कि जो घटना हुई है वह आपसी गलतफहमी की वजह से हो गई थी। यह हमारे परिवार का मसला है और हम लोगों ने आपस में मिल बैठकर इसे सुलझा लिया है। अब हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top