BJP के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफे पर अडे डिप्टी CM की मोदी शाह....

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में भारतीय जनता पार्टी के राज्य के भीतर खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए डिप्टी सीएम का पद छोड़ने का ऐलान करने वाले देवेंद्र फडणवीस अभी तक अपने इस्तीफे की बात पर अड़े हुए हैं। जिसके चलते डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की आज गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हो सकती है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत करने के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है की देवेंद्र फडणवीस की आज दोनों के साथ बैठक हो सकती है। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद इस बात का संकेत दिया था कि वह एकनाथ शिंदे सरकार से इस्तीफा देकर इसी साल के अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मददेनजर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं।
पिछले दो दिनों से देवेंद्र फडणवीस के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फडणवीस का कहना है कि वह सरकार से इस्तीफा देकर अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में इस मर्तबा केवल नौ लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले 23 सीटें कम है।