बीजेपी और गृहमंत्री के बाद मायावती का अब कांग्रेस पर हमला- बोली...

बीजेपी और गृहमंत्री के बाद मायावती का अब कांग्रेस पर हमला- बोली...

नई दिल्ली। राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के लगातार हो रहे प्रदर्शन को दलित वोटो के लिए छलावा बताया है।

बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए चुनावी बांड का मुद्दा उठाया है।

उन्होंने विरोधी पार्टियों पर धन्नासेठों से पैसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को दलित वोटो के लिए छलावा करार दिया है।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मामले में कांग्रेस उनका एवं उनके अनुयायियों की अपेक्षा व तिरस्कार करती है लेकिन उनके वोट के स्वार्थ की खातिर किस्म किस्म की छलावा पूर्ण राजनीति भी करती है। इससे लोगों को हमेशा ही सावधान रहने की आवश्यकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top