हार से टूटे दिल के बाद भाजपा नेता ने पॉलिटिक्स को कहा बाय बाय
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव परिणामों में मिली भारी जीत के बावजूद बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के हाथ विधायकी नहीं लगने पर वह इतने आहत हो गए कि उन्होंने पॉलिटिक्स से ही ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया। ट्वीट करते हुए भाजपा नेता ने कहा है कि मैं अब बीजेपी को समय नहीं दे पाऊंगा। कुछ समय अपने पारिवारिक कामों को पूरा करने में लगाऊंगा।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा सीट से इलेक्शन हारने के बाद आहत होते हुए एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि राम-राम सा, लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है।मैं आमेर की जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रशांत शर्मा को बधाई देते हुए उनसे आशा करता हूं कि वह आमेर के विकास को यथावत गति देते रहेंगे और जन भावनाओं का सम्मान करेंगे।
सत्ता के केंद्र वाले जिले की आमेर विधानसभा सीट से मिली हार के बाद आहत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जनता को अपना पैगाम देते हुए लिखी भावुक पोस्ट में कहा है कि अरसे से पारिवारिक कामों से दूर रहते हुए संगठन को पूरा समय देने की वजह से मैं अपने पारिवारिक कामों से दूर रहा हूं और अब कुछ समय राजनीति से ब्रेक लेते हुए इस समय को अपने पारिवारिक कामों में लगाऊंगा।