बीजेपी MLA की पिटाई के बाद अब समर्थकों ने बैंक परिसर को घेरा

लखीमपुर। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के इलेक्शन को लेकर आज हुए विवाद के दौरान विधायक की पिटाई के बाद समर्थकों ने हल्ला बोल करते हुए बैंक परिसर को घेर लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले से ही मौके पर डटी पुलिस ने किसी तरह समर्थकों को बैंक परिसर से बाहर किया।
बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के इलेक्शन के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई जिला बार संघ के अध्यक्ष की कहासुनी और मारपीट का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक की अधिवक्ता द्वारा पिटाई किए जाने की घटना के बाद समर्थकों हल्ला बोल करते हुए अर्बन कोऑपरेटिव बैंक परिसर को चारों तरफ से घेर लिया।
इस दौरान पहले से ही मौके पर मौजूद पुलिस ने आगे आते हुए बैंक के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे लोगों को समझा बुझाकर वहां से वापस कर दिया।
इस दौरान अन्य लोगों की एडीएम के साथ भी तीखी नोंक झोंक भी हुई। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब एडीएम से पूछा कि क्या आप सत्ताधारी दल का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं? तो वह कुछ जवाब दिए बगैर खिसियाने से होकर बैंक परिसर में घुस गए।