आखिर हो ही गया गायब हुए AAP एमएलए से संपर्क - बोले हम CM के साथ

आखिर हो ही गया गायब हुए AAP एमएलए से संपर्क - बोले हम CM के साथ

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक संपन्न होने के बाद मीटिंग से गायब रहे विधायकों के साथ भी आखिरकार पार्टी हाईकमान का संपर्क हो ही गया है। काफी खोजबीन के बाद मिले विधायकों ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।

दरअसल बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के ऊपर विचार विमर्श करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। बीते शाम से ही सभी विधायकों को सीएम आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए न्योता देना शुरू कर दिया गया था। लेकिन पार्टी हाईकमान का आम आदमी पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। तमाम प्रयासों के बावजूद जब फोन बंद करके गायब हुए इन विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया तो मुख्यमंत्री के आवास पर बुलाई गई बैठक शुरू हो गई। गंभीर चिंतन के बाद जब बैठक समाप्त हुई तो उसमें 9 विधायक गायब रहे। बैठक संपन्न होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ राजघाट पर पहुंच गए।

उधर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया है कि उसने आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए प्रत्येक एमएलए को 20-20 करोड रुपए देने का ऑफर दिया है। सीबीआई और ईडी को इस मामले की जांच पड़ताल करनी चाहिए 40 विधायकों की खरीद-फरोख्त के भाजपा के पास आखिर 800 करोड रुपए कहां से आए हैं।

इसी बीच पता चल रहा है कि पार्टी हाईकमान का बैठक से नदारद रहे विधायकों से संपर्क हो गया है और उन सभी ने अरविंद केजरीवाल के साथ रहने की बात कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top