आखिर हो ही गया शिंदे कैबिनेट का विस्तार- इतने मंत्री हुए शामिल

नई दिल्ली। शिवसेना में बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने वाले सीएम एकनाथ शिंदे ने आखिर 40 दिन के लंबे इंतजार के बाद अपनी कैबिनेट का विस्तार कर ही दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई गुफ्तगू के बाद भाजपा कोटे के 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। बराबर की फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला लागू करते हुए एकनाथ शिंदे गुट के भी इतने ही विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।
मंगलवार को आखिरकार महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस सरकार के विस्तार का मुहूर्त निकल ही आया है। 40 दिनों के लंबे इंतजार के बाद मानसत्र की मजबूरी के चलते हुए कैबिनेट के विस्तार में फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला लागू करते हुए भाजपा एवं एकनाथ शिंदे गुट के नौ नौ मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है।
एमएलए राधाकृष्ण विखे पाटील ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली फिर दूसरे नंबर पर भाजपा के ही वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना से बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए उनकी सरकार को अल्पमत में डाल दिया था। बाद में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके चलते अल्पमत में आये मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य में एकनाथ शिंदे एवं देवेंद्र फडणवीस सरकार का अस्तित्व महाराष्ट्र में आया।
हालांकि शिवसेना से बगावत का मामला अभी अदालत में चल रहा है लेकिन तमाम झंझावातो के बीच एकनाथ शिंदे भाजपा के सहयोग से राज्य की कमान संभालने में कामयाब रहे हैं।