अर्से बाद कांग्रेस के लिए आई गुड न्यूज़- यहां उपचुनाव में मिली जीत
नई दिल्ली। चुनावी जीत हासिल होने की खुशी को तरस रही कांग्रेस को केरल में हुए थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत से बडे दिन बाद खुश होने का मौका मिला है। कांग्रेस की इस जीत से राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाले एलडीएफ को बड़ा झटका लगा है।
शुक्रवार को केरल की थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर हुए पिछले दिनों हुए उपचुनाव की मतगणना में विपक्ष के तौर पर कांग्रेस-यूडीएफ गठबंधन प्रत्याशी ने बडे अंतर से जीत हासिल की है। विपक्षी दल की उम्मीदवार उमा थामस ने वामपंथी उम्मीदवार जो जोसेफ को तकरीबन 25000 से भी अधिक मतों के अंतर से हराया है। इस सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जमीनी स्तर पर ताबड़तोड़ धुआंधार प्रचार किया गया था।
चुनावी मतगणना के बाद मार्क्सवादी पार्टी ने थ्रिक्काकारा विधानसभा उपचुनाव में मिली हार को अप्रत्याशित और स्तब्ध करने वाला करार दिया है।
उधर कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी की शानदार जीत विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर चेहरे पर एक तमाचे जैसी है।
पार्टी के प्रमुख नेता रहे दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी उमा ने शुरुआत से ही सभी 12 राउंड की मतगणना में प्रभावशाली बढ़त बनाए रखी। उन्होंने 72,000 से अधिक मत हासिल किए। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोसेफ को 47,000 से अधिक मत मिले।