कानूनी कार्यवाही से डरी ईडी ने संजय सिंह से गलती मानी-जताया खेद
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की नई शराब नीति घोटाले की जांच कर रही ईडी आप सांसद की ओर से की जाने वाली कानूनी कार्यवाही से डर गई है और सांसद का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें चिट्ठी लिखकर उनका नाम शराब घोटाले में जोड़ने पर खेद जताया है और इस बाबत अपनी गलती भी मानी है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम जोड़े जाने पर खेद जताया है और चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस मामले में उनसे यह गलती हो गई है।
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर एवं एक अन्य अफसर के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी जाए, ईडी इस मामले में मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।
अब संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक चिट्ठी लिख कर भेजी है जिसमें कहा गया है कि शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया था। ईडी ने संजय सिंह के सामने इसके लिये खेद जताया है। आप सांसद ने ईडी की तरफ से यह चिट्ठी मिलने का दावा किया है।
अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके कहा गया है कि सांसद संजय सिंह द्वारा कानूनी कार्रवाई करने पर ईडी ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि गलती से चार्जशीट में संजय सिंह का नाम शामिल हो गया था।