नगर निकाय चुनाव मोड में प्रशासन- दी गई इलेक्शन की ट्रेनिंग

नगर निकाय चुनाव मोड में प्रशासन- दी गई इलेक्शन की ट्रेनिंग

हापुड़। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आए प्रशासन ने आरओ एवं एआरओ को ट्रेनिंग देते हुए निष्पक्ष तरीके से इलेक्शन कराने की हिदायत दी है। ट्रेनिंग से नदारद रहे तीन अफसरों के खिलाफ सवाल जवाब की कार्यवाही की गई है।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित किए गए प्रशिक्षण में आरओ एवं एआरओ को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए आरओ एवं एआरओ को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मेधा रूपम और निर्वाचन कार्मिक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि अधिकारी ठीक से प्रशिक्षण लें और पारदर्शी व निष्पक्ष निकाय चुनाव की तैयारी करें। प्रशासन के दोनो आला अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्य प्रणाली अपनाएं कि पूरी तरह से आम लोगों को भी चुनाव की पारदर्शिता दिखे।


जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि निकाय चुनाव की तैयारी के लिए ट्रेनिंग चल रही है। आज आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग के लिए 89 अधिकारियों को बुलाया गया था। इसमें से तीन अधिकारी वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी कर्ण सिंह और एबीएसए पंकज चतुर्वेदी ट्रेनिंग से नदारद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीनो से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनो का जवाब तलब कर लिया गया है। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को आरओ और एआरओ की जिम्मेदारी ठीक से निभाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर नामांकन से लेकर नाम वापसी तक विशेष सावधानी बरतने, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top