मंत्री पद से हटाए गए मोहसिन रजा का समायोजन-इस कमेटी के बने अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा का समायोजन करते हुए अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को अब राज्य हज कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में राज्य मंत्री रहे मोहसिन रजा को अब राज्य हज कमेटी का चेयरमैन निर्वाचित किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश गजट की विधायी परिशिष्ट के भाग-4ख में प्रकाशित सरकारी अधिसूचना संख्या..में अधिसूचित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के नाम निर्दिष्ट सदस्यों ने दा हज कमेटी एक्ट 2002 की धारा 21 के अधीन दिनांक 30 दिसंबर 2021 को अपरान्ह 4.00 बजे बापू भवन के चतुर्थ तल स्थित समाज कल्याण सभा कक्ष उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ में आयोजित उक्त समिति की बैठक में मोहसिन रजा सदस्य विधान परिषद को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया है अतः अब पूर्वक अधिनियम की धारा 21 की उप धारा तीन के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष के रूप में मोहसिन रजा सदस्य विधान परिषद के निर्वाचन को अधिसूचित करती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में यूपी हज कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी के चेयरमैन पद पर तत्कालीन राज्य मंत्री मोहसिन रजा को चुना गया था। लंबे वक्त उस समय यूपी में हज समिति के गठन की मांग हो रही थी। इससे पहले राज्य हज कमेटी के पद पर समाजवादी सरकार के कद्दावर मंत्री मोहम्मद आजम खान तैनात थे।