VOTE डालकर वीडियो बनाने वाले मतदाताओं पर कार्यवाही का डंडा- FIR

VOTE डालकर वीडियो बनाने वाले मतदाताओं पर कार्यवाही का डंडा- FIR

नई दिल्ली। अपनी पसंदीदा पार्टी के पक्ष में वोट डालने के बाद अपनी वफादारी प्रदर्शित करते हुए प्रूफ के तौर पर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मतदाताओं पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद वफादारी दिखाने के लिए वीडियो वायरल करने वालों में अब हड़कंप मच गया है।

दरअसल मतदान करना देश के प्रत्येक मतदाता का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन वोट की गरिमा को देखते हुए इसकी गोपनीयता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। लेकिन सोशल मीडिया पर लाइक एवं कमेंट पाने तथा जिस पार्टी को वह वोट दे रहे हैं, उसके प्रति वफादारी दिखाने के लिए कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए वोट की गोपनीयता को भंग कर देते हैं।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बीते दिनों हुए तीसरे चरण के मतदान के दौरान ग्वालियर की लोकसभा सीटों पर दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां दो मतदाताओं ने अपना अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया बल्कि गोपनीयता को भंग करते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। अब मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक- 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने के लिए पहुंचे गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ने वोट डालने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसी तरह एक अन्य मतदाता ने भी अपने वोट की गोपनीयता भंग करते हुए पार्टी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए उसने वोटिंग का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इन दोनों मतदाताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी के प्रति वफादारी दिखाने के चक्कर में अपने प्रूफ के तौर पर वोटिंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top