SP MLA अतुल प्रधान पर चला कार्यवाही का डंडा- किए सस्पेंड

SP MLA अतुल प्रधान पर चला कार्यवाही का डंडा- किए सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होना शुरु हो गया। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के भीतर प्रवेश किया वैसे ही सपा एमएलओ ने शोर-शराबा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के शांत नहीं होने पर सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सपा एमएलए अतुल प्रधान द्वारा जब सदन की कार्यवाही का फेसबुक लाइव किए जाने का पता चला तो इसे सदन की मर्यादा के खिलाफ मानते हुए अतुल प्रधान को समूचे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आरंभ से ही हंगामेदार रही। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के भीतर प्रवेश किया वैसे ही सपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सपा एमएलए सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को शांत रहने की चेतावनी दी, मगर जब हंगामा बंद नहीं हुआ तो कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान यह बात सामने आई कि समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक सदन के भीतर की कार्यवाही का फेसबुक लाइव प्रसारण कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि यह आचरण सदन की मर्यादा के खिलाफ है, जो भी विधायक ऐसा कर रहे हैं वह मर्यादा से बाहर जा रहे हैं और वह इसके लिये पछतावा करते हुए सदन से खुद ही बाहर चले जाये। आधे घंटे बाद शुरू हुई कार्यवाही में जब इस बात का पता चला कि सपा एमएलए अतुल प्रधान के मोबाइल से सदन की कार्यवाही फेसबुक लाइव की गई है तो इसे मर्यादा के खिलाफ मानते हुए अतुल प्रधान को अब समूचे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top