बागी पर कार्यवाही का डंडा- एक्शन में आई पार्टी ने किया निकाल बाहर

चंडीगढ़। पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट को कार्यवाही का डंडा चलते हुए कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 6 साल के लिए पार्टी से निकालकर बाहर किए गए कैंडिडेट कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे।
मंगलवार को कांग्रेस हाई कमान की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत हरियाणा के झज्जर जनपद की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद लिए गए एक्शन के अंतर्गत राजेश जून को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल कर बाहर किया गया है।
6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर किए गए राजेश जून बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे, लेकिन जब पार्टी की ओर से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर पड़े।