लापरवाही पर एक्शन- ड्यूटी छोड़ अखिलेश की सभा में गया टीचर सस्पेंड

लापरवाही पर एक्शन- ड्यूटी छोड़ अखिलेश की सभा में गया टीचर सस्पेंड

औरैया।‌ लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत इलेक्शन कमिशन की ओर से लागू की गई चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है जो ड्यूटी छोड़कर अखिलेश यादव की सभा में पहुंच गया था।

शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सहायक अध्यापक रवि यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग की ओर से सस्पेंड किया गया सहायक अध्यापक रवि यादव अछल्दा विकासखंड के स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात है।

सस्पेंड किया गया टीचर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा में मंच पर दिखाई दिया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कराई गई जांच में पता चला कि सस्पेंड किया गया टीचर ड्यूटी छोड़कर अखिलेश यादव के कार्य कर्म में शामिल होने के लिए गया था।

जांच में यह मामला उजागर होने के बाद आज हुई कार्यवाही के अंतर्गत टीचर को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top