जयचंदो पर एक्शन- क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के कटेंगे टिकट
नागपुर। विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ की गई एक्शन की तैयारी के अंतर्गत पांच विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। उनके बदले पार्टी ने चेहरों को इलेक्शन लड़ने का मौका देगी।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से विधान परिषद के इलेक्शन के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी के पांच विधायकों के टिकट काटे जाएंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्शन मोड में आई कांग्रेस क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के बदले पार्टी के नए चेहरे को इस बार इलेक्शन लड़ने का मौका देगी। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बाबत आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली सुलभा खोडके, जिशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, जितेश अंतापुरकर एवं मोहन हंबर्डे के टिकट इस बार पूरी तरह से खटाई में पड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव के दौरान कांग्रेस के सात से आठ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करते हुए विपक्ष के उम्मीदवारों को वोट देने की खबर सामने आई थी।