अनुशासनहीनता पर एक्शन- बसपा ने जिला प्रभारी को किया पद से बेदखल
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 में हुई करारी हार के बाद मची राजनीतिक उठापटक के बीच ओवरहालिंग कर रही बसपा ने पार्टी के जिला प्रभारी को पद मुक्त कर दिया है। अनुशासनहीनता को लेकर बसपा मुखिया के निर्देश पर यह एक्शन लिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने शुक्रवार की देर रात एक चिट्ठी जारी करते हुए बसपा के जिला प्रभारी महावीर प्रधान को पदमुक्त करने का ऐलान किया है। मीडिया को जारी की गई चिट्ठी में लिखा गया है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर यह एक्शन लिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी के पद से बेदखल किए गए महावीर प्रधान के खिलाफ पार्टी के नेताओं द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। महावीर प्रधान को लेकर पार्टी नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से शिकायत की थी जिसकी लगातार जांच चल रही थी।