चुनाव आने पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठना लाजिमी: मायावती

चुनाव आने पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठना लाजिमी: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव के करीब आने पर इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया " यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भण्डाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा " यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही। यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े।"

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में अलकायदा समर्थित आतंकी गुट के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद किये थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top