बीजेपी के वादे के मुताबिक क्या होली पर मुफ्त के सिलेंडर पर बनेगी पकौड़ी

बीजेपी के वादे के मुताबिक क्या होली पर मुफ्त के सिलेंडर पर बनेगी पकौड़ी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सरकार की दोबारा वापसी के साथ ही लोगों की निगाह अब इस बात पर लग गई है कि क्या होली पर लोगों के घरों के भीतर मुफ्त के गैस सिलेंडर पर पकौड़ी व अन्य व्यंजन तैयार हो पाएंगे

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र के मुताबिक पार्टी के सत्ता में आने पर उज्जवला कनेक्शन धारकों को हर साल मुफ्त के दो गैस सिलेंडर होली एवं दीपावली पर दिए जाने का वायदा किया गया था। इस मर्तबा होली 17 मार्च को एवं फॉग 18 मार्च को पड रहा है। होली के त्योहार से पहले ही मतदाताओं ने बीजेपी के वादे पर विश्वास जताते हुए उसे प्रचंड बहुमत के साथ जीत दिलाते हुए विधानसभा के भीतर भेज दिया है।

लोगों की निगाह अब इस बात पर लग गई है कि क्या भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र के मुताबिक होली के त्यौहार पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त का सिलेंडर दे पाएगी? जिसके ऊपर वह होली के मौके पर व्यंजन तैयार करके स्वयं व आगंतुकों को खाने के लिए परोस सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top